छत्तीसगढ़ में आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, बिलासपुर के नागपुर तक चलने वाली ट्रेन को पीएम मोदी 9.30 बजे दिखाएंगे हरी झंडी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, बिलासपुर के नागपुर तक चलने वाली ट्रेन को पीएम मोदी 9.30 बजे दिखाएंगे हरी झंडी

BILASPUR. छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज (11 दिसंबर) से यहां भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन को आज सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन (शनिवार को छोड़कर) संचालित होगी। ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं। इसके लिए किराया भी तय कर दिया गया है। 



पीएम पोदी करेंगे उद्घाटन 



जानकारी के अनुसार नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी हरी वर्चुअल झंडी दिखाएंगे। इससे पहले बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12 बजे ट्रेन बिलासपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची, जिसे देखने स्टेशन पर मौजूद अन्य ट्रेनों के यात्री सहित रेल कर्मचारी भी उमड़ पड़े। वंदे भारत ट्रेन निर्माण होने के बाद सीधे बिलासपुर पहुंची है, जिसे बिलासपुर के लोको शेड में रखकर पूरे तरीके से जांचा और परखा गया। ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं। इस ट्रेन में 1128 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...






अब बिलासपुर से नागपुर का सफर 5:30 घंटे में



नागपुर-बिलासपुर स्टेशनों के बीच की दूरी 412 किमी पांच घंटे 30 मिनट में तय की जा सकेगी। अन्य ट्रेनों से इस सफर में साढ़े छह से सात घंटे लगते हैं। यह ट्रेन बिलासपुर से 6:45 बजे छूटकर 8:01 बजे रायपुर, 8:48 बजे दुर्ग, 9:07 बजे राजनांदगांव, 10:28 बजे गोंदिया और 12:15 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नागपुर से 14:05 बजे छूटकर 15:36 बजे गोंदिया, 16:44 बजे राजनांदगांव, 17:15 बजे दुर्ग, 17:50 बजे रायपुर और 19:35 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पहले इस दूरी को तय करने में साढ़े छह से सात घंटे तक लग जाते थे। अब यात्री सुबह जाकर देर रात या दूसरे दिन सुबह बिलासपुर पहुंच सकते हैं।



बुकिंग व रिफंड समेत सभी नियम शताब्दी जैसे



वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग, कैंसिलेशन, रिफंड समेत अन्य नियम और शर्तें शताब्दी ट्रेनों की तरह हैं। यात्रियों को ट्रेन के नंबर से लेकर आरक्षण सुविधा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन रेलवे के द्वारा इसका निर्धारण नहीं किया गया था। इसके चलते यात्रियों में असमंजस की स्थिति थी। यात्री तो रेलवे आरक्षण केंद्र पहुंचकर जानकारी भी ले रहे थे।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Vande Bharat Train Express Chhattisgarh Vande Bhara run today PM Modi inaugurate Vande Bharat छत्तीसगढ़ में वंदेभारत ट्रेन एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ में आज से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम मोदी करेंगे वंदेभारत का शुभारंभ